संस्था के सचिव व वार्डेन को किया नामजद
Advertisement
छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
संस्था के सचिव व वार्डेन को किया नामजद ताजपुर : स्थानीय थाना के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी. प्राथमिकी में विद्यालय के […]
ताजपुर : स्थानीय थाना के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी. प्राथमिकी में विद्यालय के वार्डेन वैदेही कुमारी एवं दधिचि स्वयं सेवी संस्था के सचिव का आरोपित किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ देवेन्द्र कुमार प्रौज्जवज एवं डीएसपी तनवीर अहमद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लाश को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया गया है. मृत छात्रा पूसा प्रखंड के देवपार गांव निवासी स्व रवींद्र महतो की 12 वर्षीय पुत्री कृष्णा कुमारी है. घटना के संबंध में विद्यालय की वार्डेन वैदेही कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम छात्रा को कै दस्त की शिकायत हुई थी. तत्काल उसे रेफरल अस्तपाल के डाक्टर से दिखाया गया. चिकित्सक ने उपचार के बाद उसे वापस विद्यालय भेज दिया. देर रात उसकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे फिर अस्पताल लाया गया.
जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मृतका की मां का बताना है कि रविवार की सुबह विद्यालय प्रशासन की ओर से कृष्णा के बीमार होने की सूचना दी गयी थी. स्कूल पहुंचने पर उसकी लाश पड़ी थी. इससे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही साफ प्रतीत हो रही है. मृतका की मां ने बताया कि तबीयत खराब होने पर विद्यालय की दाई के साथ उसे अस्पताल भेजे जाने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं, गत दो फरवरी के पुर्जे को काट कर चार फरवरी बनाया गया है.
मृतका मूक बधिर थी. पिछले तीन वर्षों से इस विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि मृतक की मां से अपनी इच्छा के अनुसार आवेदन लिखकर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया. इसका विरोध किया गया. जांच के बाद सच्चाई सामने आ गयी है.
मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
भाकपा माले ने स्कूल पर किया प्रदर्शन
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कस्तुरबा आवासीय विद्यालय पर छात्रा की मौत की घटना के विरोध में विद्यालय पर प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ता घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी,
संचालक की गिरफ्तारी एवं विद्यालय के स्थिति को सुधारने की मांग की. प्रखंड सचिव ने बताया कि इस घटना को लेकर सोमवार को विरोध मार्च निकाला जायेगा. मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, शिव बालक केसरी, संतोष कुमार, आसिफ होदा, जीतेन्द्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement