समस्तीपुर : जिले में गिरती कानून व्यवस्था समेत अन्य मांगों को लेकर युवा लोक समता ने सोमवार को धरना दिया. पुराने बस पड़ाव में धरना देने से पहले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला. जिला संयोजक प्रभात कुमार पंकज के नेतृत्व में यह धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ. धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि समस्तीपुर में लगातार हत्या हो रही है. एक दिन पहले वकील विजय पोद्दार की हत्या कर दी गयी,
जबकि उससे पहले ताजपुर में व्यवसायी फूल हसन को गोली मारकर हत्या कर दिया था. उन्होंने अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष अमरकांत मिश्र ने भी संबोधित किया. रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, जीतेंद्र कुशवाहा,रामानंद कुशवाहा, लाल बाबू महतो, सिवेंद्र कुमार सोनू, लाल बाबू महतो, विकेश कुशवाहा,नीलम देवी, जयशंकर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, रजनीश कुमार समेत अन्य ने भी संबोधित किया. अन्य मांगों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की जिले में स्थापना करने, कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.