21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर में दिन-दहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

अभय कुमार सिंह समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर रेलवे ब्रिज के नीचे शनिवार को दिन-दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने अधिवक्ता विजय कुमार पोद्दार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चाहरदिवारी फांद कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर रेल पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में […]

अभय कुमार सिंह

समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर रेलवे ब्रिज के नीचे शनिवार को दिन-दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने अधिवक्ता विजय कुमार पोद्दार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चाहरदिवारी फांद कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर रेल पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. घटना के विरोध में वकीलों ने सदर अस्पताल गेट के पास समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वकील अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे लोगों को परेशानियों का करना पड़ा.

नजदीक से मारी गोली

मृतक अधिवक्ता शहर के घोष लेन मोहल्ला के रहने वाले बताये गये हैं. रेल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इस बीच एसडीओ केडी प्रॉज्जवल व सदर डीएसपी मो. तनवीर के आश्वासन पर वकीलों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि रोज की तरह कोर्ट का खत्म होने के बाद वकील विजय करीब पांच बजे पैदल ही बस स्टैंड के पास समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन पार कर रेलवे यार्ड होते हुए घर घोषलेन लौट रहे थे कि कालीपीठ से कुछ पहले पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर लिया व उन्हें नजदीक से गोली मार दी.

वकीलों ने की सुरक्षा की मांग

जानकारी के मुताबिक अपराधियों की गोली उनकेकनपट्टी में लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए रेलवे गंडक कॉलोनी की ओर भाग निकले. अपराधियों का यह खूनी खेल कई लोगों ने ऊपरी पुल से देखा. घटना की सूचना पर आरपीएफ के अलावा जीआरपी व नगर तथा मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को सदर अस्पताल पहुंचाया. इस बीच घटना की सूचना बड़ी संख्या में वकील भी अस्पताल पहुंच कर घटना के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. उधर वकील शत्रुधन पासवान वकीलों ने सड़क जाम कर सुरक्षा की मांग करने लगे.

.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel