28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : समस्तीपुर में ग्रामरक्षा दल के युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, माैत

समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े विद्यापतिनगर थाना भवन से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित बजरंग चौक चौराहे के निकट साल के पहले दिन युवक की गोली मार कर हत्या कर दी़ फायरिंग की आवाज पर जब तक लोग दौड़े तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर वापस आराम […]

समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े विद्यापतिनगर थाना भवन से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित बजरंग चौक चौराहे के निकट साल के पहले दिन युवक की गोली मार कर हत्या कर दी़ फायरिंग की आवाज पर जब तक लोग दौड़े तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर वापस आराम से निकल गये.

मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना अंतर्गत कदराबाद निवासी बाल गोविंद पासवान के पुत्र ललन पासवान उर्फ प्रणव पासवान (30) के रुप में की गयी है़ मृतक बछवाड़ा थाना के ग्रामरक्षा दल का सदस्य है. कदराबाद गांव का पूर्व उप मुखिया भी बताया जाता है़ हत्या की खबर पर एसएचओ मुकेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. हत्यारे के भागने की दिशा में छानबीन की़

पुलिस ने मृतक के पास जमीन पर गिरे 7़ 65 एमएम के दो खोखे एवं एट एमएम के एक खोखे के साथ तीन गोली बरामद की है़ मृतक के मुंह में एक गोली एवं पीठ में दो गोली लगी है़ मृतक की जेब में ग्रामरक्षा दल वाला आइकार्ड से उसकी पहचान कर घर वालों को घटना की जानकारी दी गयी़ इसके बाद कदराबाद गांव के दर्जन भर लोग थाने पहुंच कर
पुलिस को विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया़

ग्रामीणों के मुताबिक प्रणव नववर्ष के आगमन पर विद्यापतिधाम मंदिर पूजा कर वापस घर लौट रहा था़ गांव वालों ने बताया कि मृतक का कुछ अपराधी प्रवृति वाले लोगों से पुरानी अदावत चल रही थी़ इसे लेकर अपराधियों ने कई बार जान मारने की धमकी भी दी थी़ कई बार इसके प्रयास भी किये. लेकिन अपराधी सफल नहीं हुए थ़े पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. साथ ही अपराधियों की पहचान की कवायद में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें