21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समकालीन अभियान में 75 अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को स्पेशल ड्राइव के तहत पुलिस व यातायात पुलिस के द्वारा जिला भर में विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की गई.

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को स्पेशल ड्राइव के तहत पुलिस व यातायात पुलिस के द्वारा जिला भर में विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की गई. दूसरी ओर जिले के विभिन्न थानाें में पुलिस के द्वारा कांडों के फरार अभियुक्त और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के द्वारा चलाये गये इस समकालीन अभियान के दौरान हत्या कांड के 4 अभियुक्त, लूटकांड के 1, अपहरण कांड के 1, एससी एसटी अधिनियम के कांड में 3, दहेज हत्या अधिनियम के कांड में 1, शस्त्र अधिनियम के कांड में 2, हत्या के प्रयास कांड में 13, शराब कांड में 8 और 39 वारंटी पकड़े गये. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक पिस्टल, एक कार और एक मोबाइल भी बरामद किया. साथ ही, धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर दबिश बना कर 392. 92 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है. उन्होंने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और बदमाशों की धर पकड़ को लेकर समकालिक अभियान जारी रहेगा.

पुलिस ने वसूला जुर्माना

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को जिलाभर में अभियान चलाकर विभिन्न चेकपोस्ट पर पुलिस व यातायात विभाग की टीम ने वाहनों की जांच की. इस दौरान यातायात नियम के उल्लंघन में कई वाहन चालक पकड़े गये. उनसे शमन की राशि वसूल की गई. नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम गोलंबर के समीप ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच की. इस क्रम में पुलिस ने यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को चालान किया. पुलिस ने वाहन चलाते समय चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने की हिदायत दी. इधर, सघन वाहन जांच अभियान से चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम को देखते ही कई वाहन चालक दूर से ही बाइक घुमाकर भागते दिखे. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की सघन जांच की गई.

पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्त व वारंटियों को किया गिरफ्तार

ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को चालान करते हुए सख्त हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, इंश्योरेंस व ऑनर बुक रखना आवश्यक है. अभियान में एक दर्जन से अधिक वाहन चालकों को चालान किया गया. जुर्माने की राशि जमा करने पर हिदायत देते हुए वाहनों को मुक्त कर दिया. वहीं जिलाभर में यातायात नियम के उल्लंघन में पुलिस ने 22 वाहनों से 32 हजार 500 रुपये शमन की राशि वसूल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel