10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ के नीचे दबकर एक की मौत, तीन घायल

काली मंदिर परिसर में सो रहे थे मजदूर, रात में अचानक प्राचीन वटवृक्ष हुआ धराशायी सरायरंजन (समस्तीपुर) : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत के कुम्हार टोली स्थित काली मंदिर के पास बुधवार की रात प्राचीन वट वृक्ष धाराशायी हो गया. इसकी चपेट में आने से मंदिर परिसर में सो रहे एक मजदूर की […]

काली मंदिर परिसर में सो रहे थे मजदूर, रात में अचानक प्राचीन वटवृक्ष हुआ धराशायी
सरायरंजन (समस्तीपुर) : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत के कुम्हार टोली स्थित काली मंदिर के पास बुधवार की रात प्राचीन वट वृक्ष धाराशायी हो गया. इसकी चपेट में आने से मंदिर परिसर में सो रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. मृतक की पहचान वैशाली के महुआ थाना अंतर्गत हरपुर गंगाराम पंचायत निवासी जय कुमार पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार (35) के रूप में की गयी है. घायलों में इसी गांव के रामानंद पासवान के पुत्र टुनटुन (40), महुआ थाना क्षेत्र के परसौनिया माधोपुर गांव निवासी बालेश्वर राम का पुत्र इंद्रजीत राम (38) व स्व. राम विलास दास का पुत्र शिवम दास (50) हैं. डॉक्टरों ने गुरुवार सुबह इंद्रजीत को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. शेष दो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
एएसपी आनंद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों को देखा. घटना के संबंध में ग्रामीण राम शोभित पंडित व लक्ष्मी पंडित ने बताया कि मंगलवार को वट वृक्ष की जड़ में तारा पंप वाला चापाकल लगाया जा रहा था.
ठेकेदार के माध्यम से होने वाले इस कार्य में सभी मजदूरी के लिए यहां आये थे. इसी क्रम में चापाकल लगाने के लिए पेड़ के दक्षिणी हिस्से से जड़ को सटा कर काफी मात्र में मिट्टी हटा दी गयी थी. बोरिंग के माध्यम से लगातार करीब आठ घंटे तक पानी डाला गया. कयास लगाया जा रहा है कि पानी पेड़ की जड़ में बने सुरंग में जा रहा था. इसके कारण पेड़ कमजोर हो गया.
शाम ढलने के बाद सभी मजदूर खाना खाकर पेड़ के पास ही काली मंदिर परिसर में सो गये. रात करीब 9.50 बजे अचानक तेज आवाज के साथ पेड़ धाराशायी होकर मंदिर के ऊपर होते हुए परिसर में गिरा. जहां चारपाई पर सो रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गये. इससे सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला गया व उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से गुड्डू कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मौत की सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है. लेकिन ग्रामीणों से सूचना मिली है कि उसकी मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें