Advertisement
मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों की हो रही गहन जांच
समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित रैली को लेकर रेल मंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया है. समस्तीपुर और सोनपुर मंडल में संयुक्त रुप से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. ट्रेनों […]
समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित रैली को लेकर रेल मंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया है. समस्तीपुर और सोनपुर मंडल में संयुक्त रुप से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. ट्रेनों में सवार यात्रियों और उनके सामानों को बारीकी से खंगाला जा रहा है.
इसके लिए आरपीएफ के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा खोजी कुत्ताें की भी मदद ली जा रही है. संदिग्ध वस्तुओं को लेकर आरपीएफ की विशेष टुकड़ी पैनी नजर रख रही है.
किसी भी संवेदनशील वस्तु की संभावना पर उसकी जांच की जा रही है. समस्तीपुर मंडल में जांच का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर एन.
मांझी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार पीएम के आगमन को लेकर उपद्रवियों की किसी भी कार्रवाई से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाये गये हैं. रेल मंडल प्रशासन की ओर से सभी छोटे बड़े स्टेशनों और जंक्शन पर सुरक्षा के प्रबंध और कड़े कर दिये गये हैं. स्टेशन परिसर पर भी सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवान जगह-जगह कैंप कर रहे हैं.
कल्याणपुर : मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड से दो सौ से अधिक गाड़ियों का प्रबंध कर ले जाने का निर्णय लिया है.
कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के लोगों को जोड़ने में महती भूमिका बताते हुये नरेन्द्र मोदी को विकास के लिये प्रतिबद्घता के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही इससे बिहार की जनता भी लाभान्वित होने की बात कही़ तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रखंड से पांच हजार से अधिक लोगों को मुजफ्फरपुर पहुंचने का दावा किया है़ पीएम के आगमन से भाजपा के सदस्यों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्घि होने की बात कही़ इस मौके पर सुरेन्द्र ठाकुर, अधिवक्ता अभिषेक कुमार, इन्द्रमणि सिंह गुड्डू, विनय कुमार सहित प्रखंड के सभी नेता उपस्थित थ़े
समस्तीपुर. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में परिवर्तन रैली में भागीदारी को लेकर समस्तीपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आदर्शनगर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की. इसमें 149 बूथों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी को लेकर चर्चा की गयी.
इसके लिए 400 छोटी बड़ी वाहन से सुबह पांच हजार कार्यकर्ता रवाना होंगे. इस मौके पर राम निहोरा सिंह, विजय चौधरी, ओम प्रकाश ठाकुर, सुनील कुमार झा, राकेश ठाकुर, चंदन कुमार, इंद्रजीत राय, अरुण सिंह फौजी, संजय राय, शंकर महतो, आदर्श कुमार, शिवशंकर शर्मा आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement