Advertisement
केंद्र व राज्य के विरुद्ध आंदोलन तेज करने की घोषणा
समस्तीपुर : बिहार की वर्तमान परिस्थिति एवं भाकपा माले की भूमिका विषयक जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ. अध्यक्षता जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की. इसे जिला कमेटी सदस्य फूल बाबू सिंह, जीवछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, सुखलाल […]
समस्तीपुर : बिहार की वर्तमान परिस्थिति एवं भाकपा माले की भूमिका विषयक जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ.
अध्यक्षता जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की. इसे जिला कमेटी सदस्य फूल बाबू सिंह, जीवछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, सुखलाल यादव, सत्यनारायण महतो, राम कुमार, अंशार अहमद, छठ्ठू महतो, हरिकांत झा, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, राज कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार, शिवबालक केशरी, शिवजी राय, मो. यासीन, मो. अलाउद्दीन, मो. गुलाब, मो. कंभू, अमित कुमार, राजीव राम, विमल पासवान, चंदेश्वर राय, अनिल चौधरी ने संबोधित किया. सम्मेलन में विधानसभा चुनाव पर जमकर बहस किया गया. लेवी नवीनीकरण, पत्रिका, कोष संग्रह, कार्यालय निर्माण पर चर्चा की गयी.
वहीं दिल्ली की लूट झूठ की मोदी व जनविरोधी नीतीश सरकार के विरुद्ध आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.
रोसड़ा : यूआर कॉलेज में स्नातक पार्ट में नामांकन नहीं होने वाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ प्रधानाचार्य ने बताया कि सीट से अधिक आवेदन आ जाने के कारण छात्रों को परेशानी हुई है़ इसके लिए विश्वविद्यालय से सीट बढ़ाने की अनुमति मिलने के बाद ही वंचित छात्रों का नामांकन यहां संभव हो सकता है.
उन्होंने कहा कि विज्ञान संकाय में भौतिकी में 96 सीट है जबकि इस विषय में 405 आवेदन आये हैं
रसायन शास्त्र में 96 सीट के लिए 148, वनस्पति विज्ञान में 96 सीट में 125, जंतु विज्ञान में 96 में 479, गणित विषय 125 सीट को 415, कला संकाय में अर्थशास्त्र में 125 में 152, अंग्रेजी में 125 सीट के लिए 173, हिंदी में 125 सीट के लिए 187, इतिहास में 250 सीट को 795, फिलॉस्फी में 125 सीट में मात्र 8, राजनीति शास्त्र में 250 सीट के लिए 285, उर्दू में 125 सीट में 34, मनोविज्ञान में 250 सीट के लिए 415 एवं मैथिली में 125 सीट के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है़ अभी फिलॉस्फी एवं मैथिली विषय में ही सीट रिक्त है, जिसमें नामांकन संभव है़ जानकारी के अनुसार प्रथम मेधा सूची 10 जुलाई को निकाली गयी थी़ इसके बाद सेकेंड लिस्ट 20 जुलाई को निकाली गयी़ जिसका नामांकन 21 जुलाई तक चला़ कॉलेज में स्नातक का परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के कारण जिनका द्वितीय मेधा सूची में है
उसे विस्तारित कर अब 28 जुलाई को विज्ञान को 29 जुलाई को कला के सभी विषयों का नामांकन होगा़ ज्ञात हो कि नामांकन से वंचित होने पर छात्रों ने विगत बुधवार को कॉलेज में तालाबंदी कर शहर के सिनेमा चौक को जाम कर अस्त-व्यस्त कर दिया था़ पुलिस प्रशासन एवं प्रधानाचार्य के द्वारा सीट बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को लिखे जाने का आश्वासन देने के बाद छात्रों ने जाम हटाया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement