21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रसमस्तीपुर अपडेट ::::::::::::2

राधा कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठाविद्यापतिनगर : विद्यापतिधाम परिसर में नव निर्मित राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित मूर्त्तियों में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हो गया़ इसे लेकर एक भव्य झांकी निकाली गयी़ जो नगर के साहिट, वृंदावन राजा चौक, बाजिदपुर कष्टहारा सहित कई गांवांे से भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंचा़ इस अवसर […]

राधा कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठाविद्यापतिनगर : विद्यापतिधाम परिसर में नव निर्मित राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित मूर्त्तियों में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हो गया़ इसे लेकर एक भव्य झांकी निकाली गयी़ जो नगर के साहिट, वृंदावन राजा चौक, बाजिदपुर कष्टहारा सहित कई गांवांे से भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंचा़ इस अवसर पर विभिन्न मठ के महंत ने भी भाग लिया. मौके पर रघुवीर दास, शिवराज दास, कमल किशोर दास, ताराकांत गिरि आदि मौजूद थे. चला टिकट चेकिंग अभियानहसनपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर से आयी बस चेकिंग दल नें चेकिंग अभियान चलाकर 11 बेटिकट यात्रियों व 29 अनबुक लगेज वाले यात्रियों कों पकड़ा. अभियान का नेतृत्व सीटीटीआई दशरथ राम ने किया. पकड़ाये लोगों से जुर्माना की राशि वसूल की गयी. बच्चों को दें अच्छे संस्कारशिवाजीनगर : भक्त प्रहलाद दानव पुत्र होते हुए भी बहुत बड़े भगवान के भक्त थे. उक्त बाते प्रखंड के रामजानकी मठ रहटौली के परिसर में भागवत कथा आचार्य रमण कृष्ण शाण्डिल्य ने कथा वाचक ने कहीं. उन्होंने कहा भक्त प्रहलाद को गर्भावस्था में ही नारद जी का उपदेश मिला जिसके कारण वह बालक भगवान की महान भक्त हुआ. आज के परिवेश में हमे इस कथा से सिखना चाहिए कि बच्चे पर अच्छा संस्कार प्रभावी हो. बच्चे ही हमारे देश की निर्माता एवं भाग्य विधाता हैं. मौके पर मुखिया गौरी शंकर सिंह, अमर मंडल, तेजो मंडल, हरिशंकर सिंह, अवधेश कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें