फोटो संख्या : 4पांच घंटे तक समस्तीपुर पटोरी मार्ग पर बाधित रही यातायातडीडीसी व डीएसपी भी फंसे जाम मेप्रतिनिधि, इमोरवा बिजली की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने कौवा चौक पर समस्तीपुर पटोरी मार्ग को जाम कर यातायात ठप कर दिया. पांच घंटे तक चले जाम में कई अधिकारी फंसे रहे. संबंधित अधिकारियों के पहुंचने एवं काफी मशक्क्त के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम समाप्त करवाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि, यदि समय सीमा के अंदर लोगांे की समस्याएं दूर नहीं हुई तो दोबारा सड़क पर उतरेंगे. मौके पर पहुंचे बीडीओ राजीव कुमार, सीओ श्याम नन्दन रजक, हलई ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता इमरान अंसारी को काफी आक्रोेश का सामना करना पड़ा. लोग अपनी मांग पर अड़े थे. एसडीओ द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याएं दूर करने के आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. माले के बैनर तले चन्देश्वर राय के नेतृत्व में जुटे ग्रामीणों ने जेइ को हटाने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने, रसीद कटे उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन देने व गलत बिल को सुधार करने का मांग कर रहे थे. जाम के कारण इस व्यस्त सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इस जाम में डीडीसी रमेश कुमार शर्मा एवं डीएसपी राजेन्द्र सिंह भी फंस गये. बाद में रूट बदलकर गंतव्य की ओर रवाना हुये. काफी देर तक चली बातचीत के बाद एसडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि आज से ही बिजली उपभोक्ताओं को मीटर मिलनी शुरू हो जायेगी.15 अगस्त तक कौवा चौक पर बिजली जलने लगेगी. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इसमें सरोज चौधरी, राज कुमार चौधरी, जागदेव राम, रामानन्द तिवारी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली के लिए ट्राफिक रोक सड़क पर दिया धरना
फोटो संख्या : 4पांच घंटे तक समस्तीपुर पटोरी मार्ग पर बाधित रही यातायातडीडीसी व डीएसपी भी फंसे जाम मेप्रतिनिधि, इमोरवा बिजली की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने कौवा चौक पर समस्तीपुर पटोरी मार्ग को जाम कर यातायात ठप कर दिया. पांच घंटे तक चले जाम में कई अधिकारी फंसे रहे. संबंधित अधिकारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement