Advertisement
बरसा मॉनसून, मिली राहत
समस्तीपुर : बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए लो प्रेसर ने उत्तर बिहार में मानसून को सक्रिय कर दिया है. गुरुवार की सुबह जिले में झमाझम बारिश हुई. औसतन 7 से 8 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार चली पुरवा व पछुआ हवा के बीच करीब 24 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड किया गया है. अब […]
समस्तीपुर : बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए लो प्रेसर ने उत्तर बिहार में मानसून को सक्रिय कर दिया है. गुरुवार की सुबह जिले में झमाझम बारिश हुई. औसतन 7 से 8 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार चली पुरवा व पछुआ हवा के बीच करीब 24 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड किया गया है. अब तक जुलाई महीने में कुल 119 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. सुबह सबेरे हुई इस वर्षा के बाद अधिकतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़कर 27.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
जुलाई महीने के तीसरे सप्ताह में रहने वाले सामान्य अधिकतम तापमान 36.3 से करीब 9 डिग्री सेल्सियस कम है. जिसके कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी निजात मिल गयी है.
इसी तरह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. यह सामान्य न्यूनतम तापमान के करीब बना हुआ है. इसका कारण आसमान में उमड़ रहे बादल हैं. सुबह में हुई बारिश से कामकाजी लोगों को परेशानी हुई. लेकिन बाद में वर्षा की बूंद थमते ही लोग गंतव्य की ओर रवाना हो गये. हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर दिन भर चलता रहा. दिन भर बादलों की ओट में सूरज के छुपे रहने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा.
लोगों को तपती धूप व उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. जिससे खास कर शहरी क्षेत्र में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इसके उलट झमाझम हुई वर्षा के कारण शहर और गांव के निचले इलाकों में पानी भर गया है. शहर के कई मोहल्ले में पानी भर गया है. नालों से उपट कर पानी सड़क पर आ फैली है. जिसके कारण दरुगधयुक्त वातावरण के बीच उसे पार कर आना जाना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है.
हल्की वर्षा की संभावना बरकरार
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा स्थित कृषि मौसम परामर्शी सेवा केंद्र के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आसमान में बादल तैरते रहेंगे. औसतन 9 किलो मीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. अगले 36 घंटे तक उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement