21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेकित विकलांगता रोकथाम शिविर आयोजित

वारिसनगर. प्रखंड के गोही पंचायत के बरियारपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 पर गुरुवार को समेकित विकलांगता रोकथाम शिविर का आयोजन हुआ. लेप्रा सोसाइटी समस्तीपुर, बिग लौट्री फंड एवं इफेक्ट होम एवं जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर में फलेरिया हाथी पांव एवं कुष्ठ विकलांगता प्रभावित लोगों को स्वयं देखभाल के […]

वारिसनगर. प्रखंड के गोही पंचायत के बरियारपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 पर गुरुवार को समेकित विकलांगता रोकथाम शिविर का आयोजन हुआ. लेप्रा सोसाइटी समस्तीपुर, बिग लौट्री फंड एवं इफेक्ट होम एवं जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर में फलेरिया हाथी पांव एवं कुष्ठ विकलांगता प्रभावित लोगों को स्वयं देखभाल के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में हाथ पैर के सफाई के बारे में एवं व्यायाम के बारे में बताया गया. लेप्रा सोसाइटी के बीएलएफ प्रोजेक्ट के जिला प्रबंधक प्रतीमा शाही, जोनल कोआर्डिनेटर अमर सिंह, कमनिटी मोबलाइजर आफिसर आशीष प्रकाश ने प्रभावित लोगों को फलेरिया से बचाव के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी. वहीं प्रभावित लोगों के बीच सुरक्षात्मक चप्पल भी बांटे गये. मौके पर डा. सुभाष सुमन, जिला कॉर्डिनेटर सतेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रदीप गोप, रवींद्र सिंह, पुष्पांजलि, जितेंद्र सिंह, चिंता कुमारी, सुलक्षणा सिंह, रेणु देवी, श्रीनारायण राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें