फोटो संख्या : 9* जलमीनार का पाइप टूटने से उत्पन्न हुई समस्या* हजारों की आबादी के सूखे रहे हलकदलसिंहसराय. शहरी पेयजलापूर्त्ति योजना तीन दिनों से बंद पड़ी है. इससे नगर पंचायत के वार्ड 1 से 10 तक के शहरवासियों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इसको लेकर लोग परेशान हैं. वहीं क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न निजी चापाकलों पर घंटों लाइन लगा आवश्यकता को लेकर पानी भर रहे हैं. इसकी वजह थाना परिसर के समीप पीएचइडी विभाग के जलमीनार की पाइप क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है. वहीं जल मीनार के नीचे अवस्थित कार्यालय कर्मियों ने शुक्रवार की दोपहर से जलमीनार के नीचे भूमिगत पाइप के फू ट जाने व रेलवे लाइन के इस तरफ शहरी क्षेत्र के वार्ड एक से 10 तक में तत्काल पेयजलापूर्त्ति बंद है. लेकिन इसका मरम्मति कार्य चल रहा है. एक दो दिनों में आपूर्त्ति शुरू हो जायेगी. दूसरी तरफ शहरवासियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के गाड़े गये नगर पंचायत के आधा दर्जन चापाकल बेकार पड़े हैं. वाटर सप्लाई बंद होने से अधिकांश लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनबाक्स ::::’ पाइप पुराना रहने के कारण जर्जर हालात थी. विभाग ने पुराने पाइप की जगह नयी पाइप लगा दी है. रविवार को शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जायेगी. ‘सुरेंद्र पासीकनीय अभियंता पीएचइडी, दलसिंहसराय’
BREAKING NEWS
Advertisement
दलसिंहसराय में 72 घंटों से जलापूर्त्ति ठप
फोटो संख्या : 9* जलमीनार का पाइप टूटने से उत्पन्न हुई समस्या* हजारों की आबादी के सूखे रहे हलकदलसिंहसराय. शहरी पेयजलापूर्त्ति योजना तीन दिनों से बंद पड़ी है. इससे नगर पंचायत के वार्ड 1 से 10 तक के शहरवासियों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इसको लेकर लोग परेशान हैं. वहीं क्षेत्र में अवस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement