विद्यापतिनगर . प्रखंड के बढ़ौना पैक्स की ओर से शुक्र वार को सोयाबीन की खेती पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कुणाल ने की. कार्यशाला में मिट्टी जांच की प्रक्रि या भी आरंभ किया गया. इस कार्यशाला में तिरहुत कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर अनिल पांडेय व असीम कुमार मिश्रा ने सोयाबीन की खेती की बारीकियों को समझाया. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र भ्रमण भी किया. कार्यशाला का शुभारंभ करते हुये पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभी सोयाबीन की खेती नहीं होती है लेकिन हम सोयाबीन क्र ांति लाना चाहते हैं. इस कार्यशाला में प्रखंड के लगभग 7 गांव के किसानों ने हिस्सा लिया. कुल 64 किसान इस कार्यशाला में हिस्सा लिया. कार्यशाला में रामसकल कुंवर, मंगल प्रकाश चौधरी, अमति, सुस्सिमत, अंगद, अभिराम, शशिरंजन, संजय, दिलीप, मुरारी, धर्मदेव कुवंर, नंदिकशोर राय, शंकर शाह,, ब्रजिकशोर कुवंर, गुणानंद, बैजू सिंह, सज्जन कुवंर, सिकन्द, दीपक, गौतम, शकुंतला देवी, अवधेश साह, कुंदन चौधरी, रामभेज कुवंर, नंदिकशोर राय, शंकर शाह, परशुराम कुवंर, चंदन, कुणाल, मुकेश, तरूण आदि किसानों ने हिस्सा लिया. इनमें से करीब 52 किसानों ने मिट्टी जांच करवाने के लिये कीट भी लिये.
Advertisement
सोयाबीन की खेती के लिये हुई कार्यशाला
विद्यापतिनगर . प्रखंड के बढ़ौना पैक्स की ओर से शुक्र वार को सोयाबीन की खेती पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कुणाल ने की. कार्यशाला में मिट्टी जांच की प्रक्रि या भी आरंभ किया गया. इस कार्यशाला में तिरहुत कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर अनिल पांडेय व असीम कुमार मिश्रा ने सोयाबीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement