भीटी प्रशिक्षण की राशि शोभा बढा रही बैंक खाते की जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक लंबित है वर्षों से समस्तीपुर. साक्षरता कार्यालय से जुड़े योजनाओं का हश्र प्रत्यक्ष रूप से देखना है तो सुदूर गांवों में जाकर देख सकते हैं. अनुश्रवण व राशि के अभाव में योजनाएं दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. जिला स्तर पर नियुक्त पदाधिकारी भी संचिकाओं पर टिप्पणी लिख अपने कार्य को इतिश्री समझ रहे हैं. बताते चलें कि जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई है. बैठक की तिथि निर्धारण के लिए संचिकाओं में दौड़ रही है. वहीं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम समन्वयक, कई प्रखंडों में लेखा समन्वयक व करीब 60 पंचायतों में प्रेरक का पद बीते कई माह से रिक्त पड़ा हुआ है. व्यवस्था की खामियाजा योजनाओं के संचालन पर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार मुख्यालय से 380 पंचायतों में 9066 साक्षरता केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, 12 प्रखंडों से अब तक साक्षरता केंद्र खुलने से संबंधित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं भीटी प्रशिक्षण के लिए राशि विभाग के द्वारा आवंटित की जा चुकी है. लेकिन, प्रशिक्षण देने का कार्य जिला स्तर पर अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. प्रति भीटी 100 रुपये की दर से प्रशिक्षण देना है ताकि नवसाक्षरों से जुड़ी योजनाओं का संचालन गुणवत्ता के साथ हो सके.इधर, विभागीय संचिका के पेच में टीएलएम सामग्री वितरण फंसा हुआ है. 30 रुपये की दर से प्रति नवसाक्षरों पर आवंटित राशि को खर्च करना था. जानकारी के अनुसार करीब 40 लाख रुपये इस मद में आवंटित हैं. विगत डेढ माह से पदाधिकारी की टिप्पणी के कारण राशि का वितरण नहीं किया जा सका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
संचिका के पेच में फंसा टीएलएम सामग्री
भीटी प्रशिक्षण की राशि शोभा बढा रही बैंक खाते की जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक लंबित है वर्षों से समस्तीपुर. साक्षरता कार्यालय से जुड़े योजनाओं का हश्र प्रत्यक्ष रूप से देखना है तो सुदूर गांवों में जाकर देख सकते हैं. अनुश्रवण व राशि के अभाव में योजनाएं दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement