Advertisement
ऑर्केस्ट्रा संचालक पर हत्या का मामला दर्ज
साठी : थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली टूम्पा उर्फ कुंती देवी ने संचालक से विवाद के साथ जहर खाया था. मामले में पुलिस ने चौकीदार के फर्द बयान पर संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चौकीदार विनोद […]
साठी : थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली टूम्पा उर्फ कुंती देवी ने संचालक से विवाद के साथ जहर खाया था. मामले में पुलिस ने चौकीदार के फर्द बयान पर संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चौकीदार विनोद राम ने फर्द बयान में बताया कि बीतें पांच जुलाई को दिन में 12 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब वह सिंहपुर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पवन कुशवाहा, की ऑर्केष्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी सह पत्नी टूम्पा ने आपसी विवाद के चलते जहर खा लिया है.
जिसे पुलिस की डर से पवन कुशवाहा ने गन्ना की खेत में छुपा दिया है और वह घर छोड़ कर फरार हो गया है. बकौल विनोद राम जब वह खेत में गये तो नर्तकी अचेत अवस्था में पड़ी थी, मुंह से झाग निकल रहा था. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. दारोगा रामविनय की मौजूदगी में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि चौकीदार द्वारा दर्ज कराये गये फर्द बयान पर कांड संख्या 139 /15 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर ऑर्केस्ट्रा के संचालक पवन कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement