21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल के बूथों पर पड़े 94.69 फीसदी वोट

रोसड़ा : विधान परिषद चुनाव में अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों में कुल 94.69 प्रतिशत मतदान हुआ़ सभी प्रखंड में कुल 1866 मतदाता में 1766 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ रोसड़ा में 94.50 प्रतिशत, हसनपुर में 96.98 प्रतिशत, बिथान में 95.6 प्रतिशत, सिंघिया में 89.2 प्रतिशत, शिवाजीनगर में 94.3 प्रतिशत एवं […]

रोसड़ा : विधान परिषद चुनाव में अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों में कुल 94.69 प्रतिशत मतदान हुआ़ सभी प्रखंड में कुल 1866 मतदाता में 1766 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ रोसड़ा में 94.50 प्रतिशत, हसनपुर में 96.98 प्रतिशत, बिथान में 95.6 प्रतिशत, सिंघिया में 89.2 प्रतिशत, शिवाजीनगर में 94.3 प्रतिशत एवं विभूतिपुर में 94.3 प्रतिशत मतदान हुआ़
सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान संपन्न हो गया़
मतदान सुबह सात बजे से चार बजे तक किया गया़ इस दौरान मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थ़े डीएम व एसपी ने भी रोसड़ा प्रखंड परिसर स्थिति बूथ पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया़ साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिय़े
वहीं थानाध्यक्ष नरेश पासवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखे थ़े एसडीओ एवं डीएसपी ने भी मतदान केंद्र का जायजा लिया़ रोसड़ा में मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे बाद तक कोई मतदाता वोट गिराने नहीं आय़े यहां कुल 273 में 258 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ आधे दिन के बाद अधिक संख्या में वोटरों ने आकर अपना वोट गिराया़
विधायक मंजू हजारी ने बूथ पर आकर महिला की पंक्ति में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगी़ वोट गिराने के बाद विधायक काफी प्रसन्न थी़
इसके अलावे नपं के मुख्य पार्षद रेणु देवी, उप मुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार नायक, पार्षद रंजीता रानी, मंजू देवी, कपिल देव सहनी, रिम्पल सिंह, प्रमुख मंजु सिंह, उप प्रमुख सुलेंद्र दास, मुखिया गीता देवी, गुड़िया देवी, पवन यादव, लालटुन पासवान आदि मतदाताओं ने वोट गिराकर काफी प्रसन्न दिख़े मौके पर स्टेटिक सह सेक्टर दंडाअधिकारी ओम प्रकाश सिंह, मो. इफ्तिकार अहमद अंसारी, अनि रजनीश कुमार आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें