23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी की 50 फीसदी रही भागीदारी

समस्तीपुर : विधान परिषद चुनाव के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों ने पुरुषों को पछाड़ते हुये करीब 50 फीसदी भागीदारी निभाते हुये सात प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में अहम भूमिका अदा की. कुल 20 प्रखंडों में हुये मतदान के क्र म में महिला जनप्रतिनिधियों ने बढ चढकर भाग लिया. मिली जानकारी के अनुसार महिला जनप्रतिनिधियों ने […]

समस्तीपुर : विधान परिषद चुनाव के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों ने पुरुषों को पछाड़ते हुये करीब 50 फीसदी भागीदारी निभाते हुये सात प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में अहम भूमिका अदा की. कुल 20 प्रखंडों में हुये मतदान के क्र म में महिला जनप्रतिनिधियों ने बढ चढकर भाग लिया.
मिली जानकारी के अनुसार महिला जनप्रतिनिधियों ने 20 प्रखंडों में से कल्याणपुर प्रखंड में सर्वाधिक मतदान किया. कल्याणपुर में कुल 503 मतों के विरुद्ध 474 मत डाले गये. जिसमें महिलाओं ने 253 व पुरुष जनप्रतिनिधियों ने 221 मत डाले. दूसरा सर्वाधिक मतदान विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर किया. वहां कुल 491 के विरुद्ध 473 मत डाले गये. जिसमें महिलाओं की संख्या 238 व पुरुष की संख्या 235 रही.
वहीं मोहनपुर में कुल 172 के विरुद्ध 166 मतडाले गये. जिसमें 86 मत महिलाओं व 80 मत पुरुषों का रहा. विभिन्न मतदान केंद्रों पर उपस्थित पुरुष जनप्रतिनिधि खासकर महिलाओं को घरों से निकालकर मतदान केंद्र पर लाने में सफल रहे. वहीं पुरुष मतदाताओं ने 2889 मत का प्रयोग किया. निर्वाचन विभाग से मिले जानकारी के अनुसार कुल 6194 मतों के विरुद्ध 5884 मत डाले गये.
बरसात के बाद भी बढ़ा मतों का प्रतिशत
समस्तीपुर : मतदान शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अचानक शुरू हुई बरसात के कारण शुरुआती समयावधि में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. हालांकि 11 बजे के बाद से इसमें काफी तेजी देखी गयी. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुबह आठ से 10 बजे के बीच मात्र पांच फीसदी ही मत डाले गये. 11 बजे तक इसमें मामूली 9.3 फीसदी बढत दर्ज की गयी.
लेकिन 12 बजते बजते मतों का प्रतिशत 34 फीसदी रहा. जबकि दो बजे तक इसमें जबरदस्त तेजी आयी और मतों का प्रतिशत 70 फीसदी दर्ज किया गया. जो मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक जारी रही और 95 फीसदी मत डाले गये.
प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे नप उपाध्यक्ष
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डो के वार्ड पार्षदों ने जितवारपुर स्थित पंचायत समिति भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या चार पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगर परिषद के अध्यक्ष अर्चना देवी, उपाध्यक्ष सुजय कुमार, पार्षद विश्वनाथ साह, अनिता राम, सुनील कुमार, राजीव रंजन सिंह सहित सभी पार्षदों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं नप के उपाध्यक्ष अपने निर्वाचन से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. क्योंकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
पंसस गिरफ्तार
सिंघिया. थाना क्षेत्र के बथान चौक के नजदीक से वारंटी फुलहारा गांव के पंसस जलवारा गांव विजय पासवान को विधान परिषद चुनाव संपन्न करा कर लौट रहे थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि, अनि शंभू आचार्य एवं जीतन राम, सनि मदन प्रसाद ने गिरफ्तार कर लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें