/रफोटो संख्या : 7विष्णुपुर डीहा गांव में दोपहर के वक्त हुई घटनामवेशी को चराने के क्रम में हुआ वज्रपात सिंघिया (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर डीहा गांव में मवेशी पालक की मौत मवेशी के मौत साथ ही ठनका गिरने से हो गयी़ इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटना स्थल की ओर उमड़ पड़ी. बताया गया है कि विष्णुपुर डीहा गांव के राम जतन पंडित (45) प्रतिदिन की तरह करीब एक बजे कोपा बाध में मवेशी चरा रहे थे. इसी बीच धीरे धीरे बादल की घनघोर घटा छाते हुए घनघोर बारिश के साथ बिजली कड़कने की आवाज जोर जोर से सुनाई पड़ने लगा़ इसी बीच राम जतन मवेशी को लेकर घर आ रहा था़ कि रास्ते में ही बिजली का ठनका उसके शरीर एवं गाय के शरीर पर गिरते ही वह दोनों जमीन पर गिर पड़े़ अगल बगल मवेशी चरा रहे लोग जब उसके पास पहुंच कर देखा कि शरीर जला हुआ है़ फिर उसे हिलाया डुलाया वह कुछ नहीं बोल रहा था. उसके बाद वह गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की सारी जानकारी दी. परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक को घर लाया़
Advertisement
ठनका गिरने से मवेशी के साथ पशुपालक की मौत
/रफोटो संख्या : 7विष्णुपुर डीहा गांव में दोपहर के वक्त हुई घटनामवेशी को चराने के क्रम में हुआ वज्रपात सिंघिया (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर डीहा गांव में मवेशी पालक की मौत मवेशी के मौत साथ ही ठनका गिरने से हो गयी़ इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटना स्थल की ओर उमड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement