21 को पहली पाली 10 से एक बजे तक तृतीय पत्र के ग्रुप ए की परीक्षादूसरी पाली में दो से पांच बजे तक ग्रुप बी की होगी परीक्षासमस्तीपुर. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक द्वितीय खंड के लिए परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है़ ऑनर्स की परीक्षा 21 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 जुलाई को समाप्त होगी़ परीक्षा दोनों पालियों में होगी और इसके लिए ए से एच तक ग्रुप बनाये गये हैं़ ग्रुप ए में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, फिजीक्स एवं संस्कृत है़ ग्रुप बी में राजनीतिशास्त्र, गणित एवं ड्रामैटिक्स है़ सी ग्रुप में हिस्ट्री एवं श्रम एवं समाज कल्याण विषय है़ं ग्रुप डी में जंतुविज्ञान, भूगोल, हिंदी, संगीत, फारसी हैं़ ग्रुप ई में होम साइंस, मैथिली, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र है़ं ग्रुप एफ में मनोविज्ञान, उर्दू, प्राचीन भारतीय इतिहास, ग्रुप जी में केमेस्ट्री, इंग्लिश, फिलासफी, ग्रुप एच में कॉमर्स एवं एन्थ्रोपोलाजी हैं़ 21 को पहली पाली 10 से एक बजे तक तृतीय पत्र के ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में दो से पांच बजे तक ग्रुप बी की परीक्षा होगी़ 22 को पहली पाली में ग्रुप सी एवं दूसरी पाली में ग्रुप डी की परीक्षा होगी़ 23 को पहली पाली में ग्रुप ई और दूसरी पाली में ग्रुप एफ की परीक्षा होगी़ 24 को ग्रुप जी तथा दूसरी पाली में ग्रुप एच की परीक्षा होगी़ 25 से चतुर्थ पत्र की परीक्षा दोनों पालियों में होगी़ ऑनर्स की परीक्षा समाप्ति के बाद 30 जुलाई से अनुशंगिक एवं सामान्य विषयों की परीक्षा दोनों पालियों में होगी़ यह परीक्षा 12 अगस्त को समाप्त हो जायेगी़
Advertisement
डिग्री टू की परीक्षा 21 से, कार्यक्रम प्रकाशित
21 को पहली पाली 10 से एक बजे तक तृतीय पत्र के ग्रुप ए की परीक्षादूसरी पाली में दो से पांच बजे तक ग्रुप बी की होगी परीक्षासमस्तीपुर. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक द्वितीय खंड के लिए परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है़ ऑनर्स की परीक्षा 21 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement