7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलसिंहसराय में फिर बंद घर में चोरी

प्रतिनिधि, दलसिंहसरायबंद पड़े घर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया़ घटना थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र वार्ड 8 आरएच स्कूल रोड स्थित संजय किशोर के घर में घटी़ जब घर के लोग घर में ताला बंद कर अपने पैतृक घर विभूतिपुर थाने के बनहैती गये थे़ इसको लेकर गृहस्वामी ने थाने की पुलिस […]

प्रतिनिधि, दलसिंहसरायबंद पड़े घर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया़ घटना थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र वार्ड 8 आरएच स्कूल रोड स्थित संजय किशोर के घर में घटी़ जब घर के लोग घर में ताला बंद कर अपने पैतृक घर विभूतिपुर थाने के बनहैती गये थे़ इसको लेकर गृहस्वामी ने थाने की पुलिस को लिखित्र सूचना दी है़ घटना को लेकर गृहस्वामी ने बताया कि वे लोग घर में ताला बंद कर चार जुलाई की रात करीब साढे नौ बजे पैतृक घर गये थे़ अगले दिन करीब आठ बजे रात्र में लौटने पर अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान इधर उधर बिखड़ा देख कर उन्हें चोरी होने की घटना का पता चला़ सामानों को देखने पर एलसीडी टीवी, लैपटॉप, एक मंगलसूत्र , दो अंगूठी व छह हजार रुपये चोरी होने का पता चला़ तब इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गयी़ थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस अगे्रतर कार्रवाई कर रही है़ बताते चलें कि आये दिन थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह के चोरों की ओर से ताबड़तोड़ लगातार बंद पड़े घरों को निशाना बनाया जा रहा है़ बीते करीब नौ दस माह में बंद पड़े लगभग एक दर्जन घरों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है़ मगर पुलिस के प्रयासों के बावजूद एक भी चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पाने में पुलिस को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें