रोसड़ा. शहर के एक मोहल्ले में साइकिल से जा रही एक 15 वर्षीया छात्रा के साथ छेड़खानी करने की मामला सामने आया है़ इस संबंध में लड़की ने थाने में आवेदन दिया है़ जिसमें मुहल्ले के भी युवक कृष्णा पासवान के अलावे दो अज्ञात युवक को आरोपित किया गया है़ आवेदन में कहा है कि वह रविवार की सुबह करीब नौ बजे साइकिल से सब्जी लाने बड़ी दुर्गा स्थान चौक पर गयी़ वहां से सब्जी लेकर लौटने के क्रम में जैसे ही प्रभु ठाकुर मुहल्ला के काली स्थान के निकट पहुंची कि आरोपित ने उसे रोक लिया. लड़की के अनुसार कृष्णा पासवान ने उसका दोपट्टा खींच लिया़ साथ ही कहा है कि बुरी नजर से उसकी बांह पकड़ कर जबरन खींचते हुए गाछी की ओर ले जाने लगा. लड़की द्वारा विरोध करने एवं चिल्लाने पर स्थानीय लोगांे ने पहुंचकर उसकी इज्जत लूटने से बचायी़ साथ ही कहा है कि आरोपित ने पुन: घटना को अंजाम देने की धमकी दी है़ स्थानीय लोगों ने बताया है कि आरोपित ने पूर्व में ढ़रहा, बस स्टैंड एवं पांचुपुर चूड़ा मिल के निकट भी इस तरह की घटना कर चुका है़ थानाध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरेआम मोहल्ले में लड़की का दोपट्टा खींच की छेड़खानी
रोसड़ा. शहर के एक मोहल्ले में साइकिल से जा रही एक 15 वर्षीया छात्रा के साथ छेड़खानी करने की मामला सामने आया है़ इस संबंध में लड़की ने थाने में आवेदन दिया है़ जिसमें मुहल्ले के भी युवक कृष्णा पासवान के अलावे दो अज्ञात युवक को आरोपित किया गया है़ आवेदन में कहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement