/र/इफोटो संख्या : 3/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : स्थानीय विधि महाविद्यालय परिसर में रविवार को लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के द्वारा मानवाधिकार एवं आम आदमी विषय एक दिनी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शिवचंद्र प्रसाद राजगृहार ने की. उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार कंठ ने किया. मुख्य अतिथि राज्याध्यक्ष प्रो. डेजी नारायण, विशेष अतिथि रामाश्रय प्रसाद सिंह, रामचंद्र लाल, मनीष कुमार ने संबोधित किया. उपाध्यक्ष श्री कंठ ने मानवाधिकार क ा इतिहास, उद्भव व उसके वर्तमान स्वरूप की व्याख्या की. प्रो. डेजी नारायण ने संगठन की लड़ाई को संवैधानिक लड़ाई करार दिया. महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य में निजीकरण एवं इसके हनन की विस्तृत व्याख्या किया. रामचंद्र लाल दास ने आम आदमी के बीच चेतना जगाकर संगठित कर मानवाधिकार आंदोलन को मजबूत करने पर बल दिया. सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने अपने कार्यक ाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं दूसरे सत्र में वर्तमान इकाई को भंग कर नयी इकाई का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पद पर शिवचंद्र प्रसाद राजगृहार, उपाध्यक्ष के लिए अरुण कुमार ठाकुर व हरिशंकर झा, महासचिव सच्चिदानंद प्रसाद, सचिव शांति मिश्रा, उपसचिव बालेश्वर राय, सहायक सचिव समदर्शी राजगृहार व कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार ठाकुर चुने गये.
Advertisement
मानवाधिकार आंदोलन को मजबूत करने पर रहा जोर
/र/इफोटो संख्या : 3/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : स्थानीय विधि महाविद्यालय परिसर में रविवार को लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के द्वारा मानवाधिकार एवं आम आदमी विषय एक दिनी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शिवचंद्र प्रसाद राजगृहार ने की. उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार कंठ ने किया. मुख्य अतिथि राज्याध्यक्ष प्रो. डेजी नारायण, विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement