प्रतिनिधि, दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की तीन अलग-अलग घटना हुई. इसे लेकर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ शहरी वार्ड 7 कालीस्थान निवासी अरविन्द साह की पत्नी सुनीता देवी ने दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 273/15 में दिलीप साह समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए मारपीट व अन्य का आरोप लगाया है़ वहीं विरोधी पक्ष के कातिब साह की पत्नी शोभा देवी ने दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 274/15 में अनिल साह समेत आठ लोगों को नामजद किया है़ दोनों कांडों में जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है़ जमीन विवाद को लेकर तीसरी घटना गंज रोड में हुई. इसे लेकर अनिकेत कुमार ने मुनेश्वर पासवान समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी कांड संख्या 275/15 दर्ज करायी है़ पुलिस मामलों की छानबीन में जुटी है़ दूसरी ओर, थाना क्षेत्र के चकबहाउददीन गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये़ इनमें मो़ काजिम, सलीमा खातून, आयशा खातून, एनुल हक, मो़ अमीर, सहीना खातून, रौशनी बानो व मो़ निजामुददीन शामिल बताये गये हैं़ दूसरी तरफ सड़क हादसे में समसीपुर निवासी बदलू राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ सबों की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में चल रही है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है़
Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट, केस दर्ज
प्रतिनिधि, दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की तीन अलग-अलग घटना हुई. इसे लेकर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ शहरी वार्ड 7 कालीस्थान निवासी अरविन्द साह की पत्नी सुनीता देवी ने दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 273/15 में दिलीप साह समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए मारपीट व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement