Advertisement
दो घंटे रखा जाम
दलसिंहसराय : वाहन संचालकों के बीच शुक्रवार को टाइमिंग व भाड़ा विवाद में हुई मारपीट में कुछ छात्रों की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर बवाल काटा़ दलसिंहसराय-मंसूरचक पथ को पहले तो लोकनाथपुर में करीब दो घंटे जाम कर टायर जला कर आगजनी किया गया़ ये लोग छात्रों को […]
दलसिंहसराय : वाहन संचालकों के बीच शुक्रवार को टाइमिंग व भाड़ा विवाद में हुई मारपीट में कुछ छात्रों की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर बवाल काटा़ दलसिंहसराय-मंसूरचक पथ को पहले तो लोकनाथपुर में करीब दो घंटे जाम कर टायर जला कर आगजनी किया गया़
ये लोग छात्रों को प्रेम चौक खोकसा में बेवजह पीटने वाले वाहन संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही उक्त पथ पर दो दिनों से बाधित वाहन सेवा चालू कराने की मांग करने लग़े इससे भी जब मन नहीं भरा तो गंज रोड स्थित विस्कोमान चौक को करीब एक घंटे तक जाम रखा़ सड़क जाम में फंसे यात्री जहां इससे परेशान रह़े, वहीं वाहन न चलने से उक्त पथ पर आवागमन ठप होने से कड़ी धूप में लोगों को पैदल जाना पड़ा. तीन घंटे बाद सूचना पर सअनि मेराज आलम के नेतृत्व में पुलिस के पहुंचते ही छात्रों का हुजूम खिसक गया. बावजूद पुलिस ने तीन उपद्रवी छात्रों को हिरासत में ले लिया़
इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि शुक्रवार की मारपीट की घटना की सूचना किसी भी पक्ष ने नहीं दी और न ही कोई आवेदन ही किसी ने पुलिस को दिया है. फिर अचानक सड़क जाम कर उपद्रव फैलाने का काम किया गया़ इसलिए घराये लड़कों समेत अन्य दोषियों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement