28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रआंख फोरवा मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज

/र/इ* दो महिलाओं के बीच हुई नोकझोंक में किया चाकू से वार/इ/इखानपुर, प्रतिनिधि : /इथाना क्षेत्र के विशनपुरआभी गांव में चाकू से वार कर एक व्यक्ति को आंख फोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में गांव निवासी पिड़ीत घूरन राय के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ […]

/र/इ* दो महिलाओं के बीच हुई नोकझोंक में किया चाकू से वार/इ/इखानपुर, प्रतिनिधि : /इथाना क्षेत्र के विशनपुरआभी गांव में चाकू से वार कर एक व्यक्ति को आंख फोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में गांव निवासी पिड़ीत घूरन राय के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिसमें गांव के ही राम विनोद राय, शत्रुघ्न राय, श्रवण राय व नन्दलाल राय को आरोपित किया है़ घटना के पीछे दो महिलाओं के बीच उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है़ दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त ने बताया कि विगत 22 मई को सुबह 8 बजे मेरी पत्नी व पड़ोसी राम विनोद राय की पत्नी के बीच विवाद हुई थी़ इसी बात को लेकर उक्त आरोपितों ने देर रात्रि में पिस्तौल एवं लाठी-डंडा से लैस होकर शराब के नशे में मेरे घर पहुंच कर गाली-गलौज की एवं घर से खींच कर दरवाजे पर ले गया और जान मारने की नीयत से धारदार चाकू से वार कर दिया़ जिसमें मेरे बायीं आंख बुरी तरह लहुलुहान हो गया़ जिससे पीडि़त व्यक्ति वहीं बेहोश होकर गिर गया़ घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों को आते देख सभी हमलावर भाग खड़ा हुआ़ खून से लथपथ घायल घूरन राय को ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में भरती कराया गया़ बताया गया कि घटना विगत 22 मई 2015 की है जहां हास्पीटल में इलाज के दौरान पीडि़त को विगत 2 जून 2015 को होश आने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस को फर्द बयान दिया़ जिसके आधार पर खानपुर थाना ने 94/15 मामला दर्ज की है़ थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार विद्याकर ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें