समस्तीपुर :विभागीय निर्देश के आलोक में स्कूल में बनने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव कर हरी सब्जी के प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है़ अब बरसात भर स्कूली बच्चांे को हरि सब्जियां नहीं दी जायेगी़ निदेशक मध्याह्न भोजन ने अपने पत्रांक 916 दिनांक 30 जून में बताया है कि बरसात के मौसम में बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना होती है़
बरसात में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को देखते हुए मध्याह्न भोजन योजना के निर्धारित मेनू में बैंगन, भिंडी व सभी प्रकार के साग व पत्तागोवी का प्रयोग नहीं किया जायेगा़ निदेशक के निर्देश के आलोक में मध्याह्न भोजन प्रभारी जय शंकर ठाकुर ने इसे सभी स्कूलों में सख्ती से पालन कराने का निर्देश प्रखंड साधन सेवी को दिया है़
इसके तहत भोजन की निगरानी के लिए अलग से पंजी संधारित करने, रसोई की साफ सफाई, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराने, भोजन वितरण का समय निर्धारित करने, पौष्टिकता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया गया है़ डीपीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निरीक्षण के दौरान निर्देश के पालन में लापरवाही मिली तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक, रसोइया व शिक्षकों के विरुद्घ कार्रवाई की जायेगी़