सिंघिया. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का उचक्कों ने पोलीथिन में ब्लेड मारकर 50 हजार रुपये चंपत कर दिये़ इस संबंध में संचालक गोपाल सिंह ने थाने में आवेदन दिया है़ आवेदन में बताया है कि प्रतिदिन की भांति लिंक ब्रांच सिंघिया में खाता संख्या 33130140296 से कैशियर अमित कुमार के काउंटर से तीन लाख 16 हजार रुपये का चेक निकासी के लिए दिया़ इस राशि में से ही 25 हजार रुपये गौरव कुमार सिंह के खाता में जमा करने के लिए जमा फॉर्म भरकर दिये़ कैशियर ने दो लाख 91 हजार रुपये दे दिये़ मैंने उस रुपये को पोलीथिन में रखकर काउंटर पर हाथ लटका कर एक हजार का फटा नोट बदली करने एवं पासबुक जांच करवाने के लिए दिये़ इसके लिए काउंटर पर कुछ देर तक रूकना पड़ा़ नोट बदलने के बाद अपने घर चले गये़ वहां पर रुपये गिनती करने के समय पोलीथिन को फटा देखकर अचंभित हो गया़ नोटांे की गिनती करने पर पता चला कि 50 हजार रुपये का एक बंडल गायब है़ थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है़
BREAKING NEWS
Advertisement
ब्लेड मार कर पॉलीथीन से उड़ाये 50 हजार रुपये
सिंघिया. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का उचक्कों ने पोलीथिन में ब्लेड मारकर 50 हजार रुपये चंपत कर दिये़ इस संबंध में संचालक गोपाल सिंह ने थाने में आवेदन दिया है़ आवेदन में बताया है कि प्रतिदिन की भांति लिंक ब्रांच सिंघिया में खाता संख्या 33130140296 से कैशियर अमित कुमार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement