समस्तीपुर. जिले में हो रहे बार बार हो रहे असामाजिक तत्वों के हमले को लेकर चिकित्सकों ने जिला भाषाा संघ की बैठक बुधवार को सदर अस्पताल परिसर मे आपातकालीन बैठक चिकित्सों की बुलाकर की गयी. इसकी अध्यक्षता डा. अशोक बर्द्धन सहाय ने की. बैठक को सबोधित करते हुये श्री सहाय ने कहा कि जिले में बार बार हो रहे चिकित्सकों पर हमले को लेकर प्रदेश के भाषा में मांग सुरक्षा को लेकर उठायी जा रही है.
साथ ही बैठक में चिकित्सकों ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन चिकित्सकों की सुरक्षा के प्र्रति गंभीर नहीं है. ऐसे मे जिला के चिकित्सक असुरक्षित होकर काम करने को मजबूर है. अगर समय रहते जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो प्रदेश स्तर पर संघ के नेताओं सरकार के वार्ता की जायेगी. साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गयी कि चिकित्सक एकजुट हो तब ही असमाजिक तत्वों के हमले को लेकर कार्रवाई की मांग की आवाज उठेगी.
जिला प्रशासन की प्रताड़ाना को लेकर चर्चा की गयी कि जिला प्रशासन की प्रताड़ना प्रदेश मे उठायी जायेगी. इससे पूर्व श्री सहाय ने बैठक में उपस्थित चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम को आयाजित किया. जिसमें इसी दिन डा. विधानचंद्र राय का जन्म दिन है. इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर डा. श्याम मोहन दास, डा. हेमंत कुमार, डा. बीके सिंह, डा. सुधा वर्मा, डा. राजेन्द्र कृष्ण, डा. प्रकाश कुमार, डा. जवाहर लाल साहु, डा. सुलेखा, डा. अनुरंजन, डा. डी के शर्मा आदि थे.