21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र देने वालों पर होगी प्राथमिकी : सीओ

कल्याणपुर. अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा है कि फर्जी जमीनी प्रमाण पत्र देने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज़ मामला फसल क्षति अनुदान में जमीन संबंधी गलत भूमि प्रमाण पत्र देने का है. वैसे सीओ ने प्रखंड के कुल 27 सौ आवेदन फसल क्षति का भू-राजस्व अभिलेखों से जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए […]

कल्याणपुर. अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा है कि फर्जी जमीनी प्रमाण पत्र देने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज़ मामला फसल क्षति अनुदान में जमीन संबंधी गलत भूमि प्रमाण पत्र देने का है. वैसे सीओ ने प्रखंड के कुल 27 सौ आवेदन फसल क्षति का भू-राजस्व अभिलेखों से जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रखंड में भेजने की बात कही है.

वहीं 60 किसानांे द्वारा लगाये गये जमीन संबंधी जमीनी प्रमाण पत्र फर्जी पाया है. जिसे उन्हांेने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. सीओ ने बताया कि 60 आवेदन पत्र के साथ संलग्न लगान रसीद में अंकित रकबा पर छेड़छाड़ पाया गया है.

ऐसा मामला करीब दर्जनों आवेदनों में पाने की बात बताया गया. सीओ ने इसे प्रथम दृष्टया में भूमि प्रमाण पत्र को छेड़छाड़ मानते हुये प्राथमिकी के लिए बीडीओ को लिखने की बात बतायी गयी. सूत्रों की माने तो प्रखंड के 31 पंचायतों में मात्र 10 फीसदी किसानों को ही फसल क्षति का लाभ मिल पाया है शेष 90 फीसदी किसान अब भी वंचित है. जिसको लेकर वरीय अधिकारी एवं किसान लगातार दबाव बनाये हुये थे जिस पर जांच के बाद बीएओ कार्यालय को भेजने की बात कही गयी है. हालांकि इसका कोई सत्यापन कृषि विभाग द्वारा नहीं हो पाया है. भाकपा माले के अंचल सचिव सुख लाल यादव ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल से जुड़े कई कर्मी इस तरह के कार्यक्रम में संलिप्त है जिन्हें चिह्नित किया जाना आवश्यक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें