13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से स्कूली छात्र की मौत

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बलुआही गांव के नौ वर्षीय स्कूली छात्र की सोमवार की दोपहर करंट लगने से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहिउद्दीननगर-बाजिदपुर मुख्य मार्ग को बलुआही स्थान पर बांस-बल्ले से अवरुद्ध कर सड़क जाम कर दिया. मृतक नौ वर्षीय स्कूली छात्र गोलू, हरविंश दास उर्फ टिकू दास का पुत्र था़ […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बलुआही गांव के नौ वर्षीय स्कूली छात्र की सोमवार की दोपहर करंट लगने से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहिउद्दीननगर-बाजिदपुर मुख्य मार्ग को बलुआही स्थान पर बांस-बल्ले से अवरुद्ध कर सड़क जाम कर दिया. मृतक नौ वर्षीय स्कूली छात्र गोलू, हरविंश दास उर्फ टिकू दास का पुत्र था़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोलू प्राथमिक कन्या विद्यालय का द्वितीय वर्ग का छात्र था़ मध्यान्तर के बाद वह घर लौट रहा था़ इसी बीच गिरजा पेट्रोल पंप के पूरब गिरे विद्युत तार में धारा प्रवाहित होने की वजह से वह उसकी चपेट में आ गया़ लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी ले जाया गया.
लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मृतक छात्र के शव को ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर सहायक विद्युत अभियंता व कनीय अभियंता को घटना स्थल पर बुलाने की मांग की़ जाम की सूचना प्राप्त होते ही बीडीओ प्रशांत कुमार, बीएओ नवलकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष असगर इमाम, जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंकू सिंह, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, अनंत सिंह, लोजपा नेता निगाहवान खान आदि ने लोगों को जाम हटाने के लिए कहा परन्तु काफी मशक्कत के बाद बीडीओ ने मृतक छात्र के परिजन को 1 लाख रूपये विद्युत विभाग से दिलवाने की बात की़
तब लोगों ने जाम हटाया़ मोहीउद्दीननगर उत्तर पंचायत के मुखिया अरूण कुमार सिंह ने तत्तकाल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 3 हजार रूपये और थानाध्यक्ष ने 1 हजार रूपये मृतक के परिजन को प्रदान किय़े लगभग 3 घंटे मार्ग अवरूद्घ होने के बाद यातायात सामान्य हुआ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें