7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chief Minister Village Transport Scheme: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 157 आवेदकों में 46 चयनित

46 selected in Chief Minister Village Transport Scheme मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिले में 157 आवेदकों में से 46 का चयन किया गया है.

Chief Minister Village Transport Scheme: समस्तीपुर : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिले में 157 आवेदकों में से 46 का चयन किया गया है. समस्तीपुर सदर प्रखंड के छह आवेदनों को खारिज कर दिया गया है. शेष 105 आवेदक प्रतीक्षा सूची में है. विदित हो कि 23 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के समस्तीपुर सदर प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों के लाभार्थियों के आवेदन को स्वीकृत किया गया. योजना के तहत प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना है. इसमें दो अनुसूचित जाति वर्ग, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग , एक अल्पसंख्यक समुदाय तथा एक सामान्य वर्ग के लाभुकों को बस क्रय करने के लिये अनुदान का लाभ दिया जायेगा. लाभुकों को प्रति बस पांच लाख रुपये अनुदान का भुगतान किया जायेगा. जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या एक हजार से अधिक होगी उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा. योजना के तहत क्रय किये गये वाहन को पांच वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी के लिखित स्वीकृति के विक्रय नहीं किया जायेगा. लाभुक की आयु आवेदन करने की तिथि से 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही लाभुक का चालक अनुज्ञप्ति होना चाहिए. लाभुक सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए. लाभुक का निवास प्रस्तावित प्रखंड में होना जरूरी है. सभी चयनित आवेदकों द्वारा स्वेच्छा से बस क्रय किया जायेगा. वाहन क्रय के पश्चचात वाहन क्रय से संबंधित वांछित कागजात के साथ लाभुक द्वारा अनुदान के लिए जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा. जिले में जिन लाभार्थियों का चयन किया गया है, उसमें अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के 14, बीसी के 13, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य के चार लाभार्थी शामिल हैं, वहीं प्रतीक्षा सूची में अनुसूचित जाति के 28, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के 28,बीसी के 36, अल्पसंख्यक के दो तथा सामान्य के 11 लाभार्थी शामिल हैं.

Chief Minister Village Transport Scheme:किस प्रखंड से कितने आवेदक

जिले के दलसिंहसराय प्रखंड से 16 आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के छह, बीसी के पांच, अल्पसंख्यक के एक तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. उजियारपुर प्रखंड से 12 आवेदन दिये गये हैं. इसमें अनुसूचित जाति के तीन, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के तीन, बीसी के पांच, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से एक आवेदन दिये गये हैं. विद्यापतिनगर प्रखंड से चार आवेदन दिये गये हैं. इसमें अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के शून्य, बीसी के शून्य, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. मोहनपुर प्रखंड से 13 आवेदन दिये गये हैं. इसमें अनुसूचित जाति के तीन, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के तीन, बीसी के सात, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. मोहिउद्दीननगर प्रखंड से छह आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के तीन, बीसी के एक, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. पटोरी प्रखंड से पांच आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के शून्य, बीसी के एक, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. विभूतिपुर प्रखंड से दस आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के चार, बीसी के चार, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. बिथान प्रखंड से सिर्फ अनसूचित जाति से एक आवेदन दिये गये हैं. हसनपुर प्रखंड से सात आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के दो, बीसी के दो, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से एक आवेदन दिये गये हैं. रोसड़ा प्रखंड से पांच आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के शून्य, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के एक, बीसी के तीन, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से एक आवेदन दिये गये हैं. शिवाजीनगर प्रखंड से 14 आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के पांच, बीसी के दो, अल्पसंख्यक के एक तथा सामान्य से एक आवेदन दिये गये हैं. सिंघिया प्रखंड से छह आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के शून्य, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के दो, बीसी के दो, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से दो आवेदन दिये गये हैं. कल्याणपुर प्रखंड से दस आवेदन दिये गये हैं,इसमें अनुसूचित जाति के तीन, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के तीन, बीसी के दो, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से दो आवेदन दिये गये हैं. खानपुर प्रखंड से आठ आवेदन दिये गये हैं,इसमें अनुसूचित जाति के तीन, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के पांच, बीसी के शून्य, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से कोई आवेदन नहीं दिये गये हैं. मोरवा प्रखंड से दस आवेदन दिये गये है,इसमें अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के तीन, बीसी के तीन, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से दो आवेदन दिये गये हैं. पूसा प्रखंड से बीसी के दो तथा सामान्य के एक आवेदन दिये गये हैं. सरायरंजन प्रखंड से आठ आवेदन दिये गये हैं,इसमें अनुसूचित जाति के एक, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के एक, बीसी के चार, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से दो आवेदन दिये गये हैं. ताजपुर प्रखंड से अनुसूचित जाति के एक तथा ईबीसी के एक आवेदन दिये गये हैं. वारिसनगर प्रखंड से दस आवेदन दिये गये हैं, इसमें अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के शून्य, ईबीसी के एक, बीसी के चार, अल्पसंख्यक के शून्य तथा सामान्य से एक आवेदन दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel