23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के मामले मंे चार बदमाश धराये

ताजपुर . बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना योगी स्थान के समीप दो दिन पूर्व नूराचक निवासी राकेश कुमार एवं सुजीत कुमार नामक बाइक सवार से बाइक लूटने का प्रयास के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में छापेमारी कर बाइक लूट गिरोह के चार बदमाशों कोे गिरफ्तार किया है. […]

ताजपुर . बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना योगी स्थान के समीप दो दिन पूर्व नूराचक निवासी राकेश कुमार एवं सुजीत कुमार नामक बाइक सवार से बाइक लूटने का प्रयास के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में छापेमारी कर बाइक लूट गिरोह के चार बदमाशों कोे गिरफ्तार किया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन भी शामिल थे. हिरासत में लिये गये बदमाशों में मोतीपुर गांव के राकेश कुमार, विश्वजीत उर्फ सोनू, संजीत कुमार एवं सोनू उर्फ नेपाली है. संजीत एवं विश्वजीत के पास से लूटे गये दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने दो दिन पूर्व मेला देखकर लौट रहे नूराचक निवासी राकेश कुमार एवं सुजीत कुमार से बाइक छीनने का असफल प्रयास किया था. इस क्रम में उन दोनों के पास से मोबाइल एवं एक हजार रूपये छीन लिये थे. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर उक्त बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ लिया गया था. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया था. उक्त बदमाश मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के मंजय कुमार बताये गये थे जिसके पास से पुलिस ने छिनतई के रूपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें