27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये स्व. महावीर राउत

फोटो :::::::::::17 समस्तीपुर . शहर के काशीपुर स्थित ललन यादव के आवास पर हसनपुर के पूर्व विधायक स्व. महावीर राउत की 104 वीं जयंती मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन रासोलपा के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि सादगी व […]

फोटो :::::::::::17 समस्तीपुर . शहर के काशीपुर स्थित ललन यादव के आवास पर हसनपुर के पूर्व विधायक स्व. महावीर राउत की 104 वीं जयंती मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन रासोलपा के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि सादगी व उच्च विचारों के लिये वे हमेशा याद किये जायेंगे. उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने किया. मौके पर , स्व0 राउत के पुत्र सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक चंदशेखर प्रसाद यादव, ललन यादव, फू ल बाबू, पूर्व विधायक अशोक वर्मा, राजकिशोर हजारी, अनंत कुशवाहा, पप्पू यादव ,रामबली महतो, जीवछ पासवान आदि शामिल थे. इधर, पूर्व विद्यायक स्व. महावीर राउत की जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संयोजक तरुण कु मार ने कहा कि गांधी जी के विचारों की झलक राउत जी में मिलती थी. उन्होंने राष्ट्र के लिये क ाफी कार्य किया. जिससे आज भी पीढ़ी उनकी विचारों को मानती है. वह कांग्रेस की ओर से तीन बार विधायक रहे. अध्यक्षता राहुल कु मार ने की. मौके पर फखरुउददीन अली जौहर,जय लगन तनेजा,सूरज राम, सुजय कुमार, सनातन कुमार, दीपक क ुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें