मामला चांद सुरारी गांव का, पंचायत में भी नहीं पहुंचा युवकविभूतिपुर. नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस कर उससे शादी रचाने के बाद उसे बीच रास्ते में छोड़ कर प्रेमी फरार हो गया. सूचना मिलने पर लड़की के परिजनों ने इसको लेकर पंचायत बुलायी लेकिन उसमें न तो युवक पहुंचा और न ही उसके परिजन. इसके बाद मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे महिला थाना भेज दिया है. प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के चोरा टभका पंचायत के चांद सुरारी गांव के हैं. पुलिस के समक्ष युवती ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करती है. इसी क्रम में राम सुभग राय के पुत्र गौतम कुमार उर्फ सुनील से उसका संपर्क हुआ. वर्षों तक शादी का झांसा देकर प्रेम संपर्क बनाये रखा. रविवार को उसने चार पांच महिलाओं के सामने उसकी मांग में सिंदूर भर कर शादी रचा ली. रात भर खदियाही चौक के निकट दोनों रहे. बन्हौती चौक पर उसे अकेला छोड़ कर वह फरार हो गया. सुबह इसकी सूचना युवती और युवक के घर वालों को दी गयी. ग्रामीणों ने पंचायत की बात कही तो उसमें लड़की ने पहुंच कर अपनी बात रखते हुए युवक के साथ ही रहने की घोषणा की परंतु लड़का पक्ष से कोई नहीं आया. इसके बाद मामला थाने पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष ने उसे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला थाना के लिए रवाना कर दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शादी रचाने के बाद प्रेमिका को छोड़ फरार हुआ आशिक
मामला चांद सुरारी गांव का, पंचायत में भी नहीं पहुंचा युवकविभूतिपुर. नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस कर उससे शादी रचाने के बाद उसे बीच रास्ते में छोड़ कर प्रेमी फरार हो गया. सूचना मिलने पर लड़की के परिजनों ने इसको लेकर पंचायत बुलायी लेकिन उसमें न तो युवक पहुंचा और न ही उसके परिजन. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement