21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की बरामदगी नहीं होने से सड़क पर उतरे लोग

फोटो संख्या : 8हसनपुर. थाना क्षेत्र के गोहा चौक को कई गांवांे के लोग जाम कर लगभग एक सप्ताह पूर्व अपहृत किराना व्यवसायी अविनाश कुमार उर्फ मुन्ना की बरामदगी नहीं होने पर विरोध जताया. प्रखंड के मौजी, मालदह, गोहा हरिपुर सुरहा गरही आदि गांवों के लोग ने प्रशासन की सार्थक पहल नहीं किये जाने के […]

फोटो संख्या : 8हसनपुर. थाना क्षेत्र के गोहा चौक को कई गांवांे के लोग जाम कर लगभग एक सप्ताह पूर्व अपहृत किराना व्यवसायी अविनाश कुमार उर्फ मुन्ना की बरामदगी नहीं होने पर विरोध जताया. प्रखंड के मौजी, मालदह, गोहा हरिपुर सुरहा गरही आदि गांवों के लोग ने प्रशासन की सार्थक पहल नहीं किये जाने के कारण मुन्ना की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित होकर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम किया. जाम मंे शामिल विजय यादव, प्रवीण, प्रियरंजन, अशोक, सलमान खान, कैलाश दास, राजगीर यादव, गरीब मालाकार, हरदेव महतो, शिवशंकर महतो, कैलाश साह, चंद्रदेव सिंह कुशवाहा आदि ने बताया कि गोहा चौक से किराना दुकानदार सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभु महतो का पुत्र अविनाश उर्फ मुन्ना के अपहरण के कई दिन बीत जाने के बाद बरामदगी नहीं होने से लोग निराश हैं. बता दें कि अविनाश कुमार मुन्ना किराना दुकान से 25 फरवरी की शाम दुकान से निकला था जो जिसे काफी देर तक घर नहीं लौटने के कारण परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन, नहीं मिलने पर 26 फरवरी को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जबकि परिजनों ने बताया कि अभी तक फिरौती की भी मांग नही की गयी है. वहीं जाम कराने पहुंचे अनि बब्बन चौधरी, नित्यानंद सिंह, जयगोपाल राय ने लोगों को यह कह कर शांत किया कि वे लोग मुन्ना की बरामदगी के लिए प्रयासरत है. उसमें उनलोगो के सहयोग की आवश्यकता है जिसमंे वे लोग सहयोग करंे. वही दूरभाष पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी के आश्वसान पर जाम समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें