17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ मां-बाप का भी रखें ख्याल : विधायक

फोटो संख्या : 8ग्रामीणों ने बिजली व सड़क की रखी मांगएक मार्च को पटना चलने की अपीलवारिसनगर. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे मां-बाप का भी ख्याल रखें, जहां भी पढ़ें मन लगाकर पढ़ें. यह बात क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने लखनपट्टी गांव स्थित आरआरके उच्च विद्यालय के कमरा निर्माण का शिलान्यास करने के बाद शुक्रवार […]

फोटो संख्या : 8ग्रामीणों ने बिजली व सड़क की रखी मांगएक मार्च को पटना चलने की अपीलवारिसनगर. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे मां-बाप का भी ख्याल रखें, जहां भी पढ़ें मन लगाकर पढ़ें. यह बात क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने लखनपट्टी गांव स्थित आरआरके उच्च विद्यालय के कमरा निर्माण का शिलान्यास करने के बाद शुक्रवार को कार्यक्र म को संबोधित करते हुए कही. इन्होंने ग्रामीणों कि शादीपुर में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत पर अप्रैल तक लगवाने का आश्वासन दिया. साथ ही विद्यालय को प्लस टू में कराने का भी आश्वासन दिया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 7 लाख 48 हजार की राशि से बनने वाली कमरे की आधारशिला विधायक ने रखी. कार्यक्र म की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने व संचालन प्रखंड जद यू के महासचिव विनय कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार झा, सचिव आरपी झा, मुखिया रामनाथ महतो, रामलला सिंह, उप मुखिया राम कुमारी देवी, सरपंच सूरज कुमार राम, विजय कुमार झा, जनकनंदन सिंह, रवींद्र झा, कनीय अभियंता अजीत कुमार दिवाकर, प्रधानाध्यापक घनश्याम झा, रवींद्र मिश्र, प्रमोद सिंह, शशिभूषण झा, रवींद्र पासवान सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें