शिवाजीनगर. प्रखंड सभा कक्ष में क्षमता समबर्धन हेतु कई चरणों में ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. आगामी 19 से 21 फरवरी तक प्रखंड के सभी पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, न्याय सचिवों को प्रशिक्षण मिलेगा. पंचायतवार सभी पंचों मधुरापुर, रहटौली, भटौरा, डुमरामोहन एवं रजौर राम भद्रपुर को 23 फरवरी को प्रशिक्षण मिलेगा. इसी तरह बंधार, करियन, रानीपरती एवं शंकरपुर को उक्त तिथियांे ही प्रशिक्षण मिलेगा. घिवाही, दसौत, रिहयार उतर एवं रिहयार दक्षिण को दिनाक 26 से 28 फरबरी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी तिथि को दूसरी पाली में बल्लीपुर,जाखर -धर्मपुर दिहयार-रन्ना एवं परसा को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने दी. ताजपुर : स्थानीय बीआरसी भवन में सरपंच एवं पंच तथा न्याय सचिव को तीन दिवसीय समता वर्द्घन प्रशिक्षण आयोजित होगा. यह 18, 19 एवं 20 फरवरी को भेरोखड़ा, बाघी, मानपुरा, षाहपुर बघौनी, रहीमाबाद, माधोपुर दिघरूआ के सरपं एवं पंच को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 21, 22 एवं 23 फरवरी को कोठिया, फतेहपुर, मुरादपुर बंगरा, हरिशंकरपुर बघौनी, रामापुर महेशपुर एवं आधारपुर व 24, 25 एवं 26 फरवरी को सरसौना, कस्बे आहर, रजवा एवं ताजपुर के सरपंचों एवं पंचों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. अंतिम प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी न्याय सचिवों को भी प्रशिक्षण दिये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
शिवाजीनगर. प्रखंड सभा कक्ष में क्षमता समबर्धन हेतु कई चरणों में ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. आगामी 19 से 21 फरवरी तक प्रखंड के सभी पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, न्याय सचिवों को प्रशिक्षण मिलेगा. पंचायतवार सभी पंचों मधुरापुर, रहटौली, भटौरा, डुमरामोहन एवं रजौर राम भद्रपुर को 23 फरवरी को प्रशिक्षण मिलेगा. इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement