10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखवा में फायरिंग से दहशत में लोग

बिथान. थाना क्षेत्र के सखवा गांव स्थित सड़क किनारे शुक्रवार की रात में गोली फायरिंग की घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने थाने को दी. घटना की सूचना पाकर शनिवार के दोपहर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पहुंचकर जांच की. वहीं सखवा निवासी रवींद्र यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष अमजद […]

बिथान. थाना क्षेत्र के सखवा गांव स्थित सड़क किनारे शुक्रवार की रात में गोली फायरिंग की घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने थाने को दी. घटना की सूचना पाकर शनिवार के दोपहर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पहुंचकर जांच की. वहीं सखवा निवासी रवींद्र यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष अमजद अली ने गोली फायरिंग की बात स्पष्ट नहीं कह रहे हैं लेकिन डीजे बाजा बजाने के वक्त आवाज हुई. मामला जांच के बाद ही कुछ कहना चाहते हैं. वहीं ग्रामीणों में यह गोली फायरिंग की घटना को लेकर दहशत में हैं. स्थानीय ग्रामीण शत्रुघ्न यादव ने बताया कि गोली फायरिंग मेरे घर के पार दीवार के निकट हुई जो हमने रात्रि में ही थाना, डीएसपी रोसड़ा को इसकी सूचना दी. सखवा चौक पर पूर्व में भी गोली बारी की घटना में पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पंकज यादव, शिक्षक अमलेश यादव की हत्या गोली मारकर दिन में ही कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें