/रफोटो फारवार्ड :::::::ताजपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित कोठिया गांधी चौक के पास एसडीओ सुधीर कुमार एवं डीएसपी आनंद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रसोई गैस के अवैध कारोबारी के दुकान एवं गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में भरती एवं खाली सिलिंडर बरामद किया. कारोबारी भागने में सफल रहा. छापेमारी में 14 लीटर के इंडेन कंपनी के 27 भरा हुआ एवं 27 खाली सिलिंडर, रिफलिंग मशीन, चार बड़ा चूल्हा, वजन करने वाला मशीन आदि बरामद किये गये. हालांकि एसडीओ द्वारा उसके दुकान में पांच लीटर वाला 22 छोटा सिलिंडर एवं अन्य सामान को भी जब्त करने का निर्देश एमओ को दिया गया. सभी सिलिंडर एक होटल के पीछे स्थित एक गोदाम में रखा गया था. दो भरा हुआ सिलिंडर एक दुकान में था. जहां रिफलिंग का काम किया जाता था. 14 लीटर वाले सभी जब्त सिलिंडर स्थानीय गैस एजेंसी को जिम्मेनामा पर सुपुर्द कर दिया गया है. एमओ राजनपति वर्मा ने होटल दुकानदार सुन्देष्वर साह एवं चूल्हा दुकानदार कालीचरण साह को नामजद करते हुए बंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी में अंचलाधिकारी भारत भूषण, एमओ राजनपति वर्मा एवं बंगरा पुलिस शामिल थी.
Advertisement
छापेमारी में अवैध गैस सिलिंडर बरामद
/रफोटो फारवार्ड :::::::ताजपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित कोठिया गांधी चौक के पास एसडीओ सुधीर कुमार एवं डीएसपी आनंद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रसोई गैस के अवैध कारोबारी के दुकान एवं गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में भरती एवं खाली सिलिंडर बरामद किया. कारोबारी भागने में सफल रहा. छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement