नाजिरगंज गये थे गृहस्वामी मामले की जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, दलसिंहसराय शहर के वार्ड संख्या 4 स्थित भगवानपुर चकसेखू के काली मंदिर के समीप बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के सामान व स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. घटना बैद्यनाथ प्रसाद के घर में सोमवार की रात हुई जब घर के सदस्य किसी कार्यक्रम में भाग लेने नाजिरगंज गये थे. अगले दिन मंगलवार की दोपहर घर पहुंचने पर यत्र-तत्र बिखरे सामानों को देख कर चोरी होने का अहसास हुआ.
घटना की सूचना गृहस्वामी ने थाने की पुलिस को दी. मामले को लेकर अनि सिायाराम सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की. पूछने पर बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. संभवत किसी आसपास के पेशेवर या जानकारों ने घटना को अंजाम दिया प्रतीत होता है. दूसरी तरफ गृहस्वामी व उनके भतीजे सुमन कुमार ने बताया कि घर के लोग सोमवार को कार्यक्रम में शामिल होने नारिगंज गये थे. अगले दिन घर में घुसते ही ताला छूटा व इधर-उधर सामान बिखरा देख घर के लोग हक्का-बक्का रह गये. गृहस्वामी ने बताया कि देखने पर कुल नुकसान का आकलन होगा. मगर घर में रखे तीन-चार लाख के सभी स्वर्णाभूषण गाायब हैं. अन्य गायब सामानों की खोजबीन की जा रही है.