23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलम, अहमद, नेहा, शिवानी व अजीफा रही अव्वल

प्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेल महोत्सव के पांचवें दिन कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बैडमिंटन, 200 मीटर दौड़, स्लो साइकिल प्रतियोगिता व क्रिकेट का आयोजन हुआ. लंबी कूद में मंगलम व अहमद फराज प्रथम रहे. द्वितीय स्थान […]

प्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ में वार्षिक खेल महोत्सव के पांचवें दिन कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बैडमिंटन, 200 मीटर दौड़, स्लो साइकिल प्रतियोगिता व क्रिकेट का आयोजन हुआ. लंबी कूद में मंगलम व अहमद फराज प्रथम रहे. द्वितीय स्थान पर विक्रम व तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे. ऊंची कूद में लोकेश कुमार झा प्रथम रहे. बैडमिंटन छात्रा में नेहा, अफशील, उजमा, फलक, जोहरा, विधी, फरहान, प्रेरणा, खादीजाह, महीमा, जया, आरती, तशनीम, उजमा शाहीन, सादमा, शमा, फीजा, अर्चना, मुस्कान, महतलत, गौशीया, शिवाली प्रिया, नीलोफर, नेमत, नाहीदा, फरहीन, तैयबा, प्रीति व सबीहा हैं. 200 मीटर छात्राओं की दौड़ में शिवानी प्रिया प्रथम, संगम द्वितीय व इशरत तृतीय रही. छात्रों के इसी प्रतियोगिता में अहमद फराज प्रथम, रमेश द्वितीय व करण कौशल तृतीय स्थान पर रहे. स्लो साइकिल छात्रा प्रतियोगिता में अजीफा सफल रही. जबकि छात्रों में नीतीश कुमार प्रथम व अखलाखुड़ द्वितीय स्थान पर रहे. कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं दोनों के ग्रुप ए जिसके कप्तान क्रमश: बिट्टू व अनम फातीम विजयी रहे. क्रिकेट प्रतियोगिता में रायर्ड्स व बंगाल टाइगर के बीच खेला गया. इसमें रोयाल रायडर्स विजयी रहे. मैन ऑफ द मैच आदर्श रंजन को दिया गया. उद्षोघक राजदीप, करण कौशल व निर्णायक के रूप में गौरव व आशीम सोहेल रहे. मुख्य अतिथि जितेंद्र ठाकुर, अशोक वर्मा, सोनू कुमार, एके वर्मा, सच्चिदानंद, मो. समसुद्दीन थे. मौके पर प्राचार्य पुष्पा कुमारी, मीनाक्षी ठाकुर, कविता रानी, शबिश्ता बतूल, बीएन सिंह, संजीत सिंह, बीएम पाठक, असलम रजा, विरेंद्र कुमार, एसएस शर्मा, कफील अहमद, सूरज कुमार संजीव सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें