समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित पल्स इंडिया लिमिटेड नामक नॉन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय पर शुक्रवार की दोपहर छापामारी की गयी. एसडीओ सुधीर कुमार के निर्देश पर हुई छापामारी में नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद व सीआइ हेमेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यालय को खंगाला.
इस क्रम में कार्यालय में मौजूद कंप्यूटर के 16 सीपीयू और कई अभिलेख पंजियों को भी जब्त किया गया. इसके बाद नॉन बैंकिंग कार्यालय के मुख्य द्वार को भी सील कर दिया गया है. छापामारी टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सील हुए कार्यालय की जांच के लिए आर्थिक अपराध विभाग के अधिकारी पहुंचेंगे. उन्हीं के समक्ष सील हुए कार्यालय को खोला जायेगा.
वहीं जब्त किये गये कंप्यूटर सीपीयू को जांच के लिए एफएसएल पटना भेजे जाने की बात कही. बताते चलें कि गत 17 नवंबर की देर रात अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर ने आर्थिक अपराध विभाग के आदेश पर एसडीओ द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में इस बैंकिंग के कार्यालय को सील किया था.
इसकी जांच पड़ताल के लिए शुक्रवार को दोबारा टीम ने कार्यालय को खंगाला है. सेवी ने लगा रखी थी रोक बैंकों पर नजर रखने वाली भारत सरकार की संस्था सेवी ने गत 21 अगस्त 14 को ही सभी नॉन बैंकिंग कंपनियों के कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया था. सूत्र बताते हैं कि शहर में अवस्थित पल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यालय को रोज खुलते हुए देखा जा रहा था. इसमें कई लोग आते जाते भी रहते थे. इससे कयास लगाया जा रहा है कि बैंक में काम काज चल रहा होगा. हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.