9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे माले कार्यकर्ता

प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शमीम मंसूरी व शिव प्रसाद गोपाल अनशन पर बैठ गये हैं.

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ता गरीबों से जुड़े जनहित की मांगों को लेकर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शमीम मंसूरी व शिव प्रसाद गोपाल अनशन पर बैठ गये हैं. कार्यकर्ताओं ने रायपुर पंचायत भवन के समीप से जूलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. इनकी प्रमुख मांगों में उजियारपुर राशन गोदाम के ठेकेदार द्वारा एजीएम के विरुद्ध राशन की कालाबाजारी करने के विरुद्ध कार्रवाई करने, दाखिल-खारिज व भूमि विवाद में अवैध वसूली पर रोक लगाने, नल-जल योजनाओं में धांधली पर रोक लगाने सहित 30 सूत्री मांग शामिल हैं. जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी जवाबदेही पूरा नहीं कर रहे हैं. एजीएम और गोदाम के ठेकेदार की मिलीभगत से कम राशन आपूर्ति डीलरों को की जाती है. नतीजतन उपभोक्ताओं को कम राशन दिया जाता है. फिर भी संबंधित अधिकारियों ने सकारात्मक पहल नहीं की है. किसान महासभा जिलाध्यक्ष महावीर ने कहा कि अधिकारी संवेदनहीन हो गया है. जनता के समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यूरिया सहित अन्य रासायनिक खाद सरकारी दर पर क्यों नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. सभा को तनंजय प्रकाश, रामसगुन सिंह, सुशील कुमार सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, जंग बहादुर पाल, रीना देवी, फूलन देवी, संजीत पंडित, प्रवीण आंनद,मो. फरमान ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel