समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से पेंशन अदालत के पंजीकरण को लेकर 28 फरवरी अंतिम तिथि तय की गयी है. इस दौरान पंजीकृत परिवादों का निबटारा अगामी 18 मार्च को रेल मंडल की ओर से आयोजित होने वाले पेंशन अदालत में किया जायेगा.
इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इसमें सेवानिवृत कर्मचारियों के उनके समापक भुगतान, पेंशन आदि से संबंधित मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. पेंशन अदालत के समय ही सभी आवेदनों पर अंतिम निर्णय रेल मंडल की ओर से किया जायेगा. जिससे कर्मचारियों को रेल मंडल का दौड़ भाग नहीं करना होगा.
अगर यदि दावा अनुमेय हुआ तो उसके भुगतान के शीर्ष पर की गई कार्यवाही से भी पेंशनर को अदालत में ही कर्मचारी को अवगत करा दिया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिवाद निस्तारण को लेकर रेल मंडल काफी चौकस है. कम समय में पेंशन से संबंधित समस्याऐं दूर हो जाये. इसके लिये रेल मंडल की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है.