बोन मिनरल कंपोजिशन सहित अन्य की होगी जांच, यात्री को लगेंगे 50-100 रुपये की शुल्क
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अब स्वास्थ्य जांच के लिये भटकना नहीं होगा. समस्तीपुर रेल मंडल ने इन दो स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने का निर्णय किया है. इन जगहों पर पल्स एक्टिव स्टेशन कियोस्क यात्रियों की सेहत जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी.
इस कार्य के लिये एमएस क्वांटिफीकेयर हेल्थ स्टेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्थान को सौंपी गयी है. इस मशीन के स्थापित हो जाने के बाद यात्री अपने यात्रा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत हो सके.
यह सुविधा के लिये यात्रियों को 50 से लेकर 100 रुपये तक की राशि शुल्क के रूप में अदा करनी होगी. यह हेल्थ एटीएम कई मायनों में यात्रियों के लिये काफी मददगार साबित होगी. इसमें यात्री के लंबाई के साथ ही वजन, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी फैट प्रतशित, बोन मिनरल कंपोजिशन आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
इसके अलावा ब्लड प्रेशर, स्पिरोमेट्री, मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी, कार्डियो मेटाबॉलिक स्क्रीनिंग आदि की भी जांच हो सकेगी. जिसके लिये यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा. सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के साथ ही अब हेल्थ एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होगी. पहले चरण में दो स्टेशनों में इसकी शुरुआत की जा रही है.