पटना : छठ पर्व के लिए छुट्टी लेने के लिए दिये जा रहे शपथ पत्र के वायरल होने के बाद समस्तीपुर के आरक्षी अधीक्षक ने 125 पुलिसकर्मियों की तीन दिनों की छुट्टी स्वीकृत की है. इन तीन दिनों की छुट्टी में एक दिन आकस्मिक अवकाश और दो दिनों का अनुमति अवकाश शामिल है. साथ ही चेतावनी दी है कि चार नवंबर को पूर्वाह्न में निश्चित रूप से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान देंगे. अगर पुलिसकर्मी योगदान देना सुनिश्चित नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. अवकाश पर जा रहे पुलिसकर्मियों में पुलिस निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस अव निरीक्षक, हवलदार, सिपाही शामिल हैं. इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
मालूम हो कि बुधवार को समस्तीपुर में बिहार पुलिस के एक जवान का शपथ पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगा था. पुलिस कर्मी ने छठी मैया की कसम खाते हुए छुट्टी के लिए शपथ पत्र दिया था. मालूम हो कि बिहार पुलिस ने छठ पर्व को लेकर पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं. इसके बाद किसी पुलिस कर्मी को छुट्टी चाहिए थी, तो उन्हें शपथ पत्र देना पड़ रहा था.
क्या है शपथ पत्र में?
नारायण सिंह ने शपथ पत्र में लिखा था कि 'मैं पुलिस अवर निरीक्षक नारायण सिंह, छठी मैया को साक्षी मान कर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ पिछले 40 साल से करता आ रहा हूं. हे छठी मैया, अगर मैं झूठ बोल कर छुट्टी ले रहा हूं, तो उसी समय मेरे बच्चा और मेरे समस्त परिवार पर घोर विपत्ति आ जाये.'
.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)
.jpg?auto=format%2Ccompress)