समस्तीपुर, विभूतिपुर, सिंघिया व मोरवा में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. लोगों ने लाश को पानी से बाहर निकाल लिया है.
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सिघिंया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 10 निवासी मंटन चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र महेश चौधरी की मौत वार्ड 8 में ताड़ के पेड़ से गिरकर पानी में डूबने से हो गयी. वह मंगलवार को ताड़ी उतारने वीरसहिया गांव गया था. जहां से देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. खोजबीन के क्रम में वीरसहिया वार्ड 8 में सड़क किनारे साइकिल खड़ी देखकर ताड़ के पेड़ के पास गया तो महेश की लाश पानी में मिली. परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
सिंघिया : थाना क्षेत्र के पनपीवी गांव में एक बच्चे की मौत तालाब में डूब जाने से हो गयी. पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना के हावी डीह गांव के मो. मनीर के सात वर्षीय पुत्र मो. समीर अपने ननिहाल पनपीवी गांव आया था. कच्ची सड़क को पार कर रहा था. इसी दौरान उसकी पैर बगल के तालाब के पानी में चला गया.
कुछ देर बीत जाने पर घर वालों ने खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों ने गोताखोर को बुलाकर गोता लगाते हुए लाश को पानी से बाहर निकाला. मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के केशोनारायणपुर के वृद्ध की मौत पानी में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड 11 के रामहित महतो के बेटे रामदयाल राय के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर को ही वृद्ध अपने घर से निकला था. उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी. भटकर वह जोरपुरा के एक चिमनी के पास पहुंच गया.
जहां एक पोखरे में तैरती हुई उसकी लाश मंगलवार को देखी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. लावारिश अवस्था में ही पोस्टमॉर्टम के लिये उसे भेजा गया. ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि जब इस मैसेज को साइबर सेनानी ग्रुप में डाला गया तो उसकी पहचान हो सकी. पुलिस ने लाश उसके परिजन को सौंप दिया है.