समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के डीजल शेड में शुक्रवार की देर रात शंटिंग के दौरान एक इंजन पटरी से उतर गया. इसके कारण करीब दो घंटे तक डीजल शेड का ट्रैक बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात 11.45 बजे घटी. इस दौरान इंजन को मरम्मत के लिए शेड में लाया जा रहा था.
इसी दौरान तेज घड़घड़ाहट के साथ इंजन पटरी से उतर गया. घटना की तुरंत सूचना रेल मंडल व समस्तीपुर जंक्शन के कंट्रोल रूम को भेजी गयी. रेल मंडल के आदेश पर दुर्घटना राहतयान को जंक्शन से डीजल शेड के लिये रवाना किया गया. एआरटी यान में मौजूद कर्मियों ने इसके बाद प्रेशर से दुर्घटनाग्रस्त यान को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी. इस बीच सूचना मिलने पर डीजल शेड के सीनियर डीएमई डीजल महानंद झा सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी.
सवा दो घंटे के बाद दुर्घटनाग्रस्त इंजन को पटरी पर लाने में कामयाबी मिली. रात 2 बजे के आसपास इंजन वापस पटरी पर लाया गया. जिसके बाद कर्मियों व अधिकारियों ने चैन की सांस ली. घटना डीजल शेड में होने के कारण इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर नहीं हुआ. मंडल के सीनियर डीएमई डीजल महानंद झा ने बताया कि शंटिंग के दौरान इंजन पटरी पर से उतर गया था. दुर्घटना के कारण की जांच का आदेश दे दिया गया है.