समस्तीपुर : स्थानीय सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस व 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आरपीएफ की ओर से यात्रियों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया.
इसका नेतृत्व पोस्ट प्रभारी मो. आलम अंसारी व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एनके दास ने किया. इस दौरान यात्रियों को डस्टबिन का उपयोग, गंदगी फैलाने पर लगने वाले जुर्माने आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, कैलाश कुमार, उमेश कुमार आदि शामिल थे.